Hindi, asked by manoj5140, 11 months ago

Madhya Pradesh ke upar nibandh Hindi mein ​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

प्रस्तावना- भारत में 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश हैं. मध्यप्रदेश देश के मध्य में स्थित हैं. इसलिए इसे ह्रदय प्रदेश भी कहा जाता हैं. प्रदेश को मध्य प्रदेश का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरु ने दिया था. म.प्र. को ब्रिटिश काल में सेंट्रल प्रोविंसेस और बरार नाम से जाना जाता था.

मध्य प्रदेश का गठन- स्वतंत्रता पश्चात मध्य प्रदेश को थ्री स्टेट a, b और c में बांटा गया. सेंट्रल प्रेविसेंस तथा बरार में छतीसगढ़ और बघेलखंड को मिलाकर पार्ट a बना. पश्चिम की रियासतों को मिलाकर पार्ट b बनाया गया. भोपाल पार्ट c का भाग था.

1853 में फजल अली की अध्यक्षता में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग की अनुशंसा पर 1 नवम्बर 1956 को नवीन मध्य प्रदेश का गठन हुआ. नवीन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को बनाया गया. नवीन मध्य प्रदेश में कुल 43 जिले थे. वर्तमान में मध्यप्रदेश प्रशासनिक तौर पर 10 संभागों और 50 जिलों में बंटा हुआ हैं. 1 नवम्बर 2000 में मध्यप्रदेश से एक हिस्सा अलग करके छतीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई.

Similar questions