Hindi, asked by harshu53, 1 year ago

Madhya Pradesh par
200 shabdo ka nibandh Hindi mein

Answers

Answered by Suryavardhan1
77
भारत देश में एक राज्य है मध्यप्रदेश और मुझे बहुत खुशी है कि मैं उस राज्य का निवासी हूं,मध्य प्रदेश भारत का एक दिल है यानी भारत का एक अहम हिस्सा है औरइसकी राजधानी भोपाल है,मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर इंदौर है,हमारे मध्यप्रदेश की जनसंख्या 2001 में छह करोड़ के आसपास थी जबकि इसका क्षेत्रफल 308144 किलोमीटर है,मध्य प्रदेश हमारा अहम् हिस्सा है हमारे देश में कई राज्य हैं जैसे कि उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान ये देश के चारों ओर हैं,मध्य प्रदेश पहले सबसे बड़ा राज्य था लेकिन 2000 में मध्य प्रदेश के कुछ शहर अलग हो गए और छत्तीसगढ़ के नाम से उस की स्थापना हुई.

दोस्तों मध्य प्रदेश एक बहुत ही बेहतरीन राज्य है जिससे होते हुए बहुत सी नदियां गुजरती हैं जैसे की नर्मदा,चंबल,बेतवा,शिप्रा नदी,सिंध नदी आदि ये नदिया हमारे मध्य प्रदेश की शोभा है और यहाँ के निवासियों को अपने शीतल पानी से तृप्त करती है,मध्य प्रदेश की ये नदिया काफी चर्चित भी है और इनके सम्बन्ध में प्राचीनकाल की कुछ कथाये भी है,कहते है यहाँ की ये नदिया सिर्फ नदिया नहीं बल्कि एक देवी माँ का अप्तार है जो यहाँ के लोगो के मन में हमेशा विराजमान रहती है.

हमारे मध्य प्रदेश में तरह-तरह की संस्कृतियां भी हैं,मध्यप्रदेश में बहुत सारे जिले हैं जैसे कि शिवपुरी,गुना,अशोकनगर,इंदौर,खरगोन,खंडवा,अलीराजपुर,उज्जैन,छिंदवाड़ा,जबलपुर,झाबुआ,टीकमगढ़,बालाघाट,बेतूल,बुरहानपुर,भिंड,भोपाल,मनसा,मंदसौर,मुरैना,रतलाम,रीवा,राजगढ़,दतिया,रायसेन,दमोह,विदिशा,देवास,सागर,धार,सीधी,धनोरी,सिंगरोली,नरसिंहपुर,सिवनी,नीमच,सियोल,पन्ना,सतना,बड़वानी,अनूपपुर,उमरिया,छतरपुर, होशंगाबाद,हरदा,शाहजहांपुर,शिवपुर,शहडोल,ग्वालियर,कटनी आदि मध्य प्रदेश के जिले हैं.


Suryavardhan1: PLZ MARK ME AS BRAINLIEST!!
harshu53: ok
Answered by omkarsingh8542
45
essay of hamara madhya Pradesh
Attachments:
Similar questions