Hindi, asked by kush106, 9 months ago

मगध को बनाए रखना है, तो, मगध में शांति रहनी ही चाहिए' - भाव स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by sarojk1219
2

मगध को बनाए रखना है, तो, मगध में शांति रहनी ही चाहिए'

Explanation:

" 1) मगध के लोगों के साथ शासन प्रणाली गलत कर रही है, इसलिए वे चाहते थे कि लोग विरोध न करें। वे जानते हैं कि अगर लोग उनका विरोध करेंगे तो मगध नष्ट हो जाएगा।

2) अगर लोग उनका विरोध करेंगे, तो मगध साम्राज्य अंतिम रूप में होगा।

3) वे लोगों पर धैर्य बनाए रखने और मगध में शांति बनाए रखने के लिए दबाव बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि शांति बनाए रखें, हम मगध के अस्तित्व को बनाए हुए हैं अन्यथा यह खत्म हो जाएगा।"

Similar questions