Hindi, asked by ayushsinghyush7446, 10 months ago

महाबाहु का समास विग्रह

Answers

Answered by lakshyapro
2

Answer:

mahan bahu. . . . . . . . . .

Answered by bhatiamona
1

महाबाहु का महाबाहु :

महाबाहु : महान है जिसकी बाहु

महाबाहु में कर्मधारण्य समास होता है |

कर्मधारण्य समास : में उत्तर पद अर्थात दूसरा पद प्रधान होता है, तथा पूर्वपद अर्थात पहला पद एक विशेषण होता है। दोनों पदों में उपमेय-उपमान अथवा विषेषण-विषेष्य का सम्बन्ध होता है। सत्यव्रत के समास विग्रह में सत्य व्रत शब्द के लिये एक विशेषण के रूप में कार्य कर रहा है, और व्रत प्रधान पद है, इसलिये यहाँ कर्मधारण्य समास होगा।

व्याख्या :

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग–अलग किए जाते हैं उसे समास-विग्रह कहते है।

Similar questions