महिलाओं की सुरक्षा के उपायों पर प्रकाश डालिए
Answers
Answer:
समान वेतन का अधिकार - समान पारिश्रमिक अधिनियम के अनुसार अगर बात वेतन या मजदूरी की हो तो लिंग के आधार पर किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जा सकता |
कार्य-स्थल में उत्पीड़न के खिलाफ कानून - यौन उत्पीड़न अधिनियम के तहत आपको वर्किंग प्लेस पर हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का पूरा हक है। केंद्र सरकार ने भी महिला कर्मचारियों के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिसके तहत वर्किंग प्लेस पर यौन शोषण के शिकायत दर्ज होने पर महिलाओं को जांच लंबित रहने तक 90 दिन का पैड लीव दी जाएगी।
कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार - भारत के हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह एक महिला को उसके मूल अधिकार ‘जीने के अधिकार’ का अनुभव करने दें। गर्भाधान और प्रसव से पूर्व पहचान करने की तकनीक लिंग चयन पर रोक अधिनियम (PCPNDT) कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार देता है।
संपत्ति पर अधिकार - हिंदू उत्तराधिकारी अधिनियम के तहत नए नियमों के आधार पर पुश्तैनी संपत्ति पर महिला और पुरुष दोनों का बराबर हक है।
गरिमा और शालीनता के लिए अधिकार - किसी मामले में अगर आरोपी एक महिला है तो उस पर की जाने वाली कोई भी चिकित्सा जांच प्रक्रिया किसी महिला द्वारा या किसी दूसरी महिला की उपस्थिति में ही की जानी चाहिए।
महिला सशक्तीकरण - महिलाओं का पारिवारिक बंधनों से मुक्त होकर अपने और अपने देश के बारे में सोचने की क्षमता का विकास होना ही महिला सशक्तीकरण कहलाता है
Mark as brainliest to let others know the correct answer and vote for it by pressing ♥
प्रश्न :- महिलाओं की सुरक्षा के उपायों पर प्रकाश डालिए ?
उतर :-
महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय निम्न है :-
- रात में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भीड़ वाले इलाके, मॉल, सिनेमाघरों के आस पास पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाने चाहिए ताकि छेड़छाड़ आदि अपराध को रोका जा सके l
- दहेज ना लेने और ना देने का संकल्प लेना चाहिए और जो भी दहेज मांगे इसके खिलाफ कठोर करवाई करनी चाहिए l
- महिला विद्यार्थियों की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों एवं कालेजों के पास पुलिस चौकी का प्रबंध हो जहां पर महिला पुलिस हर समय मौजूद रहे l
- महिलाओं के प्रति अपराध के सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने में किसी भी तरह का विलम्ब नहीं होना चाहिए ।
- बलात्कार के अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने का साहस ना कर सके l
- सरकार को महिलाओं के लिए हेल्प-लाइन नंबर जारी किए जाने चाहिए और इन हेल्प-लाइन नम्बरों को बड़े-बड़े अंकों में अस्पतालों/स्कूलों/कालेजों के परिसरों , बस के अंदर और अन्य उपयुक्त स्थानों लिखा जाना चाहिए ताकि सभी महिलाएं इसका लाभ उठा सके ।
- प्रत्येक राज्य पुलिस बल में व्यापक रूप से महिला पुलिस पदाधिकारियों की भर्ती की जानी चाहिए ।
अत हम कह सकते है कि, इन सभी उपायों को और सुदृढ़ बनाए जाने की जरुरत है ताकि महिलायें सुरक्षित महससू कर सकें, मानवाधिकारों का उपयोग कर सकें और जिस गौरव और सम्मानित जीवन जीने की वे पात्र हैं उसे जी सकें ।
यह भी देखें :-
प्रश्न-4 आपके विचार से आदर्श मानव की जीवन-शैली कैसी होनी चाहिए? लिखिए।
https://brainly.in/question/42209134