Hindi, asked by Harsh112233445566, 10 months ago

महिला और सब्जी वाले के बीच हुई आपसी बातचीत को संवाद के रूप मे लिखिए ​

Answers

Answered by kusumchandak88
89

Answer:

महिला – भैया, कुछ सब्जियाँ चाहिए।

दुकानदार – बहिन जी, बताइए क्या-क्या दूँ?

महिला – तुम्हारी दुकान में कौन-सी सब्जी सस्ती है ?

दुकानदार – बहिन जी! आजकल सारी सब्जियाँ महँगी हो रही हैं। वैसे भी बरसात के मौसम में सब्जियाँ महँगी हो जाती हैं।

महिला – भैया तुम तो हर मौसम में लूटते रहते हो। चलो एक किलो आलू, एक किलो प्याज दे देना। कितने हुए?

दुकानदार – एक सौ बीस रुपये।

महिला – अरे! तुम तो दिन में ही लूट रहे हो। इतनी महँगाई तो नहीं है।

दुकानदार – ठीक लगा लूँगा, बताइए और क्या हूँ?

महिला – एक किलो गोभी, एक किलो बैंगन आधा किलो मूली दे देना। अब बताओ पैसे?

दुकानदार – अब आप कुल दो सौ सत्तर रुपये दे दो।

महिला – इतना नहीं आप दो सौ पचास रुपये लो और धनिया-मिर्च और अदरक भी डाल देना।

दुकानदार – नहीं, बहन जी इतना भी नहीं दे सकता। आप या तो दो सौ सत्तर रुपये दे दो या 250 रुपये देकर ये सब मुफ़्त ले लो।

महिला – तुम लोग सस्ती खरीदकर महँगा बेचते हो।

दुकानदार – बहिन जी इस महँगाई में पेट पालना मुश्किल हो रहा है। आप सब के सहारे जी रहा हूँ।

Explanation:

here is your answer

I hope u like it

and plzz mark this answer as a brainliest

Similar questions