Hindi, asked by mpooja086, 3 months ago

महामारी क्या है अवलोकन अध्ययन की विभिन्न श्रेणियों की संक्षेप में जांच करें​

Answers

Answered by hiraldubey5
4

Explanation:

महामारीविज्ञान या जानपदिक रोगविज्ञान (epidemiology) जीवविज्ञान की एक शाखा है। यह चिकित्सा विज्ञान का एक अंतःविषयक क्षेत्र है, जिसमें मानव आबादी में बीमारी को नियंत्रण करने का अध्ययन किया जाता है। महामारी विज्ञानियों को अक्सर 'रोग जासूस' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि वे बीमारी के कारण का पता लगाते हैं और इसके प्रसार को रोकने के लिए तत्पर रहते हैं।

Answered by sheetalverma212001
4

Explanation:

जब किसी रोग का प्रकोप कुछ समय पहले की अपेक्षा बहुत अधिक होता तो उसे महामारी (epidemic) कहते हैं। जैसे प्लेग, हैजा, चेचक आदि।

प्लैग महामारी का दृश्य

महामारी किसी एक स्थान पर सीमित नहीं होती है। किन्तु यदि यह दूसरे देशों और दूसरे महाद्वीपों में भी पसर जाए तो उसे 'विश्वमारी' या 'सार्वदेशिक रोग' (pandemic) कहते हैं। जैसे- कोविड-१९ ।

महामारी का मुख्य कारण जीवाणु (Bacteria) अथवा विषाणु (Virus) होते हैं।

Similar questions