Hindi, asked by maityanupam2406, 10 months ago

महाराजा का इलाज कहानी की सारांश

Answers

Answered by dcharan1150
1

महाराज का इलाज कहानी का सारांश।

Explanation:

ये कहानी व्यंगात्मक तरीके से लिखा गया है। इस कहानी में एक युवा डॉक्टर ने महाराज की दुराध्य रोग को फल भर में खतम कर डाला था। जहां पूरे दुनिया से आए डॉक्टर महाराज के सर, हृदय तथा घुटनों की दर्द को ठीक  न कर पाये परंतु युवा डॉक्टर ने ये चमत्कार कर दिखाया।

महाराज को एक साधारण से मेहतर से तुलना कर के महाराज के अंदरूनी गुस्से को उन्ही के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए इस्तेमाल कर दिया। तो, इससे ये पता चलता है की जो समस्या बहुत ज्यादा कठिन दिखाई पड़ती है हकीकत में उसका समाधान हमारे सामने ही होता है। परंतु उसको देखने का ढंग आना चाहिए।

Similar questions
Chemistry, 4 months ago