History, asked by Shivamd1688, 11 months ago

महाराणा प्रताप की कोई चार चारित्रिक विशेषताएँ बताइए।

Answers

Answered by shishir303
2

महाराणा प्रताप की चार चारित्रिक विशेषताएं इस प्रकार हैं...

  1. स्वाभिमानी — महाराणा प्रताप एक बेहद वीर योद्धा थे, जब पूरा भारत मुगल सम्राट जब अधिकांश भारत मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार कर चुका था, ऐसे समय में भी महाराणा प्रताप उसके आगे नहीं झुके। अकबर ने उनके राज्य पर अनेक बार आक्रमण किया लेकिन वह महाराणा प्रताप को कभी भी अपने अधीन नहीं कर सका।
  2. शूरवीर — वीरता के मामले में महाराणा प्रताप की कोई सानी नही थी। उन्होंने पूरी वीरता से अकबर का मुकाबला किया। वह राजस्थान के सर्वाधिक वीर योद्धा रहे हैं। वह युद्ध कौशल में वह बेहद पारंगत थे। उन्होंने अनेक तरह के भीषण युद्ध लड़े।
  3. निहत्थे पर वार नहीं करना —  महाराणा प्रताप कभी भी किसी निहत्थे व्यक्ति पर वार नहीं करते थे। वे सदैव अपने साथ दो तलवारें रखते। यदि उनका दुश्मन निहत्था होता तो वह एक तलवार अपने दुश्मन को दे देते थे।
  4. सामाजिक समसरसता के प्रतीक — वे सामाजिक समरसता के प्रतीक थे और समाज के हर वर्ग में समान रूप से लोकप्रिय थे।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित प्रश्न...

हल्दीघाटी के मैदान में युद्ध प्रारम्भ हुआ

(अ) 18 जून 1576 को

(य) 18 जून 1577 को

(स) 18 [न 1578 को

(द) 18 जून 1579 को

https://brainly.in/question/11545940

‘हल्दीघाटी युद्ध’ पर निबंध लिखिए

https://brainly.in/question/12913113

Answered by sidhugurtej601
0

Answer:

संपूर्ण जीवन युद्ध करके और

Similar questions