Hindi, asked by ritikpatel714, 1 year ago

महाराष्ट्र की यात्रा कराने हेतु बस परिवहन विभाग को आरक्षण कराने के लिए पत्र

Answers

Answered by Priatouri
12

महाराष्ट्र की यात्रा कराने हेतु बस परिवहन विभाग को आरक्षण कराने के लिए पत्र |

Explanation:

सेवा में,

श्री मान बसाधिकारी जी,

महाराष्ट्र बस सेवा,

महाराष्ट्र

 

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि आगामी 25 तारीख को दिल्ली से मेरे परिवारजन महाराष्ट्र घूमने आरहे हैं। घूमने आने वाले सदस्यों कि कुल संख्या 25 है। चूँकि हम पिछले 20  वर्ष से (मुंबई) महाराष्ट्र में रह रहे हैं, हम आपसे निवेदन करते हैं कि कृपा हमारे लिए एक सरकारी बस की सुविधा की जाये। सरकारी भाड़े के अनुसार हम आपको भाड़ा देने के लिए तैयार हैं। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

भवदीया

राधिका झा

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र    

brainly.in/question/9990409    

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

brainly.in/question/10720246

Similar questions