Science, asked by nishagautam882, 10 months ago

महासागर नमकीन क्यों होता है?​

Answers

Answered by Anonymous
29

प्रश्न का परिचय :

◾️पृथ्वी का 3/4 भाग सिर्फ जल है,और इसमें से 97 % जल समुद्र में होता हैं।समुद्र का जल नमकीन होता है इसीलिए इसके कुछ सीमित ही लाभ हमें प्राप्त हो पाते हैं।

यह नमकीन क्यों होता हैं?

महासागरो के नमक का स्रोत, ज़मीन में स्थित चट्टानें हैं। कार्बन डाइऑक्साइड(Carbon dioxide) जैसी गैसों के कारण बारिश प्रकृति थोड़ा अम्लीय (acidic) होती हैं। यह बारिश का पानी पृथ्वी पर उप्स्तिथ चट्टानों का क्षय करता है , और नदियों के माध्यम से इन घुलनशील रसायनों को, अंततः महासागर में ले जाता है। यह प्रक्रिया हजारों वर्षों से चल रही है। समय के साथ, नमक की एकाग्रता, बार बार वाष्पीकरण और नदियो द्वारा नमक के क्षपण के कारण बढ़ती रहती है ।

नदियों और झरनों के पानी में प्रकृति के अन्य पदार्थों से आए लवण घुलते हैं. लेकिन क्योंकि उनकी मात्रा कम होती है इसलिए नदी झरनों का पानी हमें मीठा ही लगता है।

____________________

Similar questions