महाशक्ति यो के छोटे देशों के साथ सैनिक गुट बनाने की अवश्यकता कयों पढ़ी चार कारण लिखिए
Answers
Answered by
2
¿ महाशक्तियों के छोटे देशों के साथ सैनिक गुट बनाने की अवश्यकता क्यों पड़ी?चार कारण लिखिए।
➲ महाशक्तियों के छोटे देशों के साथ सैनिक गुट बनाने की अवश्यकता इसलिये पड़ी...
- महाशक्तियां छोटे देशों के साथ सैन्य सठबंधन करके अपने हितों को साधना चाहती थीं।
- महा शक्तियां छोटे देशों के भू-भाग को अपनी सैनिक गतिविधियों के रूप में में प्रयोग करना चाहती थीं, ताकि वो इन देशो में अपने सैन्य अड्डे बना सकें, विरोधी देशों पर नजर रख सकें।
- महाशक्तियां युद्ध की तैयारी, सेना, हथियार और अन्य सैन्य सामग्री पर होने वाले खर्च को इन छोटे देशों से बांटकर अपने सैन्य खर्च के बोझ को कुछ हद तक कम करना चाहती थीं।
- महा शक्तियां छोटे देशों के साथ गठबंधन करके उन देशों की प्राकृतिक संपदा का लाभ उठाकर उसका उपयोग अपने हित के लिये करना चाहती थीं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions