Social Sciences, asked by dwarikaramaarda, 5 months ago

महात्मा गांधी जी ने नमक सत्याग्रह में कितने मील पैदल यात्रा की​

Answers

Answered by Braɪnlyємρєяσя
5

Explanation:

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिए दांडी यात्रा शुरू की थी. नमक सत्याग्रह के दौरान गांधीजी ने 24 दिनों तक रोज औसतन 16 से 19 किलोमीटर पैदल यात्रा की. दांडी यात्रा (Dandi March) से पहले बिहार के चंपारन में सत्याग्रह के दौरान भी गांधीजी बहुत पैदल चले थे.

Answered by Anonymous
1

Explanation:

इसे नमक सत्याग्रह भी कहा गया. साल 1930 में आज ही के दिन यानी 12 मार्च को महात्मा गांधी ने दांडी मार्च की शुरुआत की. - 24 दिन में 340 किलोमीटर चले स्वतंत्रता सेनानी दांडी पहुंचे और सवेरे 6:30 पर नमक कानून तोड़ा. - 8,000 भारतीयों को नमक सत्याग्रह के दौरान जेल में डाल दिया गया था.

Similar questions