Hindi, asked by suryaboss1784, 1 year ago

महात्मा गांधी का जीवन परिचय हिंदी में।

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

Explanation:

गाँधी जी का जन्म पश्चिमी भारत में गुजरात के एक तटीय पोरबंदर नामक स्थान पर 02 अक्टूबर 1869 को हुआ था|

उनके पिता करमचंद गाँधी जी कट्टर हिन्दू एवं ब्रिटिश सरकार के अधीन गुजरात मे काठियावाड़ की छोटी रियासत पोरबंदर के प्रधानमंत्री थे.

बाद में वो उनके पिता जी सनातन धर्म की पंसारी जाती से सम्बन्ध रखते थे| वैसे गुजराती भाषा में गाँधी का मतलब पंसारी से होता है| इसका मतलब इत्र (perfume) बेचने वाला भी होता है.

 

Homeजीवनीमहात्मा गांधी का जीवन परिचय – (02 अक्टूबर 1869 – 30 जनवरी 1948)

महात्मा गांधी का जीवन परिचय – (02 अक्टूबर 1869 – 30 जनवरी 1948) Hindi Parichay Team  October 1, 2018  जीवनी  13 Comments

श्री मोहनदास करमचंद गांधी जी (महात्मा गांधी) – (02 अक्टूबर 1869- 30 जनवरी 1948) – महात्मा गांधी का जीवन परिचय ⇓

महात्मा गांधी जी को राष्ट्रीय पिता, बापू जी, महात्मा गांधी भी कहा जाता है| पूरे भारतवर्ष में महात्मा गांधी जी को सुपर फाइटर के नाम से भी जाना जाता है| जिन्होंने कई आंदोलन किये और जीते भी|

इन्हे कौन नहीं जानता? पूरे भारतवर्ष में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो इन्हे नहीं जानता होगा| आज के इस लेख में हम बात केवल महात्मा गांधी जी की ही नहीं उनसे जुडी घटनाओं की भी बात करेंगे.

 

जन्म तिथि : 02 अक्टूबर 1869 , पोरबंदर (गुजरात) (समुन्द्रिय तट)

मृत्यु : 30 जनवरी 1948, रात के समय बिड़ला भवन (नई दिल्ली) में हत्या की गयी थी (नाथूराम गोडसे द्वारा)

राष्ट्रीयता : भारतीय (भारत में जन्म हुआ)

प्रसिद्ध नाम : महात्मा गाँधी जी, बापू जी, गाँधी जी

गाँधीजी की जाती (CAST) : गुजराती

शिक्षा प्राप्त की : अल्फ्रेड हाई स्कूल, राजकोट, इनर यूनिवर्सिटी कॉलेज, लन्दन

पिता का नाम : करमचंद्र गाँधी, कट्टर हिन्दू एवं ब्रिटिश सरकार के अधीन गुजरात मे पोरबंदर रियासत के प्रधानमंत्री थे|

माता का नाम : पुतलीबाई

पत्नी का नाम : कस्तूरबा गाँधी

मैं आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूँ जिन्हें आपको जानने में बहुत आनंद आयेगा|

गाँधी जी का जन्म पश्चिमी भारत में गुजरात के एक तटीय पोरबंदर नामक स्थान पर 02 अक्टूबर 1869 को हुआ था|

उनके पिता करमचंद गाँधी जी कट्टर हिन्दू एवं ब्रिटिश सरकार के अधीन गुजरात मे काठियावाड़ की छोटी रियासत पोरबंदर के प्रधानमंत्री थे.

बाद में वो उनके पिता जी सनातन धर्म की पंसारी जाती से सम्बन्ध रखते थे| वैसे गुजराती भाषा में गाँधी का मतलब पंसारी से होता है| इसका मतलब इत्र (perfume) बेचने वाला भी होता है.

 

उनकी माता का नाम पुतलीबाई था और वो परनामी वैश्य समुदाय की थीं| गाँधी जी के पिता की पहले तिन पत्नियाँ थीं और प्रशव पीड़ा के कारण उनकी मृत्यु हुई थी जिस कारण करमचंद गाँधी जी को चौथा विवाह करना पडा था.

उनकी माता पहले से ही भगवान की पूजापाठ में व्यस्त रहती थीं तो उनका ये सकारात्मक प्रभाव गाँधी जी पर भी पड़ा| जिसकी वजह से गाँधी जी हमेशा कमजोरों में ताकत व उर्जा की भावना जगाते रहते थे, शाकाहारी खाना, आत्मा की शुधि के लिए व्रत भी किया करते थे.

बम्बई यूनिवर्सिटी से मेट्रिक 1887 ई में पास किया और उसके आगे की शिक्षा भावनगर के शामलदास स्कूल से ग्रहण की| दोनों ही परीक्षाओं में वह शेक्षणिक स्तर वह एक औसत छात्र रहे| उनका परिवार उन्हें बारिस्टर बनाना चाहता था.

4 सितम्बर 1888 ई, को गाँधी जी बैरिस्टरी की शिक्षा के लिए लन्दन गए जहाँ उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लन्दन में दाखिला (ADMISSION) लिया.

गाँधी जी शुरू से ही शाकाहारी थे और उन्होंने लन्दन में भी इस नियम को बनाये रखा| जिस रवैये ने गाँधी जी के व्यक्तित्व को लन्दन में एक अलग छवि प्रदान की|

गाँधी जी ने शाकाहारी मित्रों की खोज की और थीयोसोफिकल नामक सोसाइटी के कुछ मुख्य सदस्यों से मिले| इस सोसाइटी की स्थापना विश्व बंधुत्व (संपूर्ण एकता) के लिए 1875 ई में हुई थी और तो और इसमें बोध धर्मं सनातन धर्मं के ग्रंथों का संकलन भी था.

वकालत का आरम्भ – महात्मा गांधी का जीवन परिचय

इंग्लैंड और वेल्स बार एसोसिएशन द्वारा बुलाये जाने पर गाँधी जी वापस बम्बई लौट आये और यहाँ अपनी वकालत शुरू की|

मुंबई (बम्बई) में गाँधी जी को सफलता नहीं मिली जिसके कारण गाँधी जी को अंशकालिक शिक्षक के पद पर काम करने के लिए अर्जी दाखिल की किन्तु वो भी अस्वीकार हो गयी|

जीविका के लिए गाँधी जी को मुकदमों की अर्जियां लिखने का कार्य आरम्भ करना पड़ा| परन्तु कुछ कारणवश उनको यह काम भी छोड़ना पड़ा|

Answered by Anonymous
4

Answer:

Explanation:

गाँधी जी का जन्म पश्चिमी भारत में गुजरात के एक तटीय पोरबंदर नामक स्थान पर 02 अक्टूबर 1869 को हुआ था|

उनके पिता करमचंद गाँधी जी कट्टर हिन्दू एवं ब्रिटिश सरकार के अधीन गुजरात मे काठियावाड़ की छोटी रियासत पोरबंदर के प्रधानमंत्री थे.

बाद में वो उनके पिता जी सनातन धर्म की पंसारी जाती से सम्बन्ध रखते थे| वैसे गुजराती भाषा में गाँधी का मतलब पंसारी से होता है| इसका मतलब इत्र (perfume) बेचने वाला भी होता है.

 

Homeजीवनीमहात्मा गांधी का जीवन परिचय – (02 अक्टूबर 1869 – 30 जनवरी 1948)

महात्मा गांधी का जीवन परिचय – (02 अक्टूबर 1869 – 30 जनवरी 1948) Hindi Parichay Team  October 1, 2018  जीवनी  13 Comments

श्री मोहनदास करमचंद गांधी जी (महात्मा गांधी) – (02 अक्टूबर 1869- 30 जनवरी 1948) – महात्मा गांधी का जीवन परिचय ⇓

महात्मा गांधी जी को राष्ट्रीय पिता, बापू जी, महात्मा गांधी भी कहा जाता है| पूरे भारतवर्ष में महात्मा गांधी जी को सुपर फाइटर के नाम से भी जाना जाता है| जिन्होंने कई आंदोलन किये और जीते भी|

इन्हे कौन नहीं जानता? पूरे भारतवर्ष में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो इन्हे नहीं जानता होगा| आज के इस लेख में हम बात केवल महात्मा गांधी जी की ही नहीं उनसे जुडी घटनाओं की भी बात करेंगे.

Similar questions