महात्मा गाधी का पूरा नाम क्या है
Answers
Answer:
महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था
यह प्रश्न एक सामान्य प्रश्न है उसके अंदर एक बात छिपी हुई है महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता और महात्मा क्यों कहा जाता था
महात्मा गांधी का वास्तविक नाम मोहनदास गांधी था, लेकिन
क्योंकि महात्मा गांधी जन्म से गुजराती थे तो गुजरात में यह प्रचलन है कि अपने नाम के साथ पिता का नाम की लगाया जाता है
इसीलिए हम देखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नरेंद्र
दामोदरदास मोदी लिखा जाता है.
महात्मा गांधी (2 October 1869 – 30 January 1948) भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। । उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत्मा एक सम्मान सूचक शब्द है। गांधी को महात्मा के नाम से सबसे पहले 1915 में राजवैद्य जीवराम कालिदास ने संबोधित किया था।। उन्हें बापू गुजराती भाषा में બાપુ बापू यानी पिता के नाम से भी याद किया जाता है। सुभाष चन्द्र बोस ने 6 जुलाई 1944 को रंगून रेडियो से गांधी जी के नाम जारी प्रसारण में उन्हें राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित करते हुए आज़ाद हिन्द फौज़ के सैनिकों के लिये उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ माँगीं थीं। प्रति वर्ष 2 अक्टूबर को उनका जन्म दिन भारत में गांधी जयंती के रूप में और पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के नामसे मनाया जाता है।
Answer:
Mohan Dass Karam Chand Gandhi