महात्मा गांधी के परिवार में किस सदस्य को काबा गांधी के रूप में जाना जाता था
Answers
सही जवाब है...
O महात्मा गाँधी के पिता को
► महात्मा गाँधी के पिता करमचंद उत्तमचंद गाँधी को ‘कबा गाँधी’ के नाम से भी जाना जाता था।
स्पष्टीकरण:
करमचंद उत्तमचंद गाँधी राषट्रपिता महात्मा गाँधी के पिता थे। वे पोरबंदर रियासत में प्रधानमंत्री थे। इसके अतिरिक्त वे राजस्थानिक कोर्ट के सभासद भी थे। वह राजकोट में दीवान और बीकानेर के दीवान के पदों पर भी कायम रहे थे। उन्हें कबा गाँधी के नाम से भी जाना जाता था। करमचंद गांधी के चार विवाह हुए थे और महात्मा गांधी की माँ पुतलीबाई करमचंद गांधी की चौथी पत्नी थीं। करमचंद गाँधी का जन्म 1822 ईस्वी को और मृत्यु 1885 ईस्वी में हुई थी।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
4. महात्मा गांधी जी का बाल विवाह हुआ था उनकी पत्नी का नाम कस्तूरबा गांधी था महात्मा गांधी जी का वैवाहिक जीवन कुल कितने वर्षों का था
1. 58 वर्ष
2. 60 वर्ष
3.62 वर्ष
4. 64 वर्ष
https://brainly.in/question/24467876
═══════════════════════════════════════════
गांधीजी को इंग्लैंड जाकर कानून का अध्ययन करने को किसने कहा था? 1. लक्ष्मी दास 2. ग्राम पुरोहित 3. परिवार मित्र mavaji दवे 4. पंचायत बताइए
https://brainly.in/question/24531804
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○