Physics, asked by αηυяαg, 9 months ago

महंत द्वारा हरिहर काका को समझाए जाने पर उनकी मनःस्थिति कैसी हो गई?

1 point

वह महंत की बातों से प्रभावित हो गए

वह असमंजस की स्थिति में आ गए

वह दृढ़-संकल्पी बन गए

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

उत्तर: मीडिया वाले तो तिल का ताड़ बनाने में माहिर होते हैं। यदि हरिहर काका के गाँव में मीडिया की पहुँच होती तो हर अखबार में उनके चर्चे शुरु हो जाते। कुछ अखबार वाले हरिहर काका को एक पीड़ित की तरह पेश करते तो कुछ अखबार वाले उनपर लोगों की धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुँचाने का आरोप लगाते। हो सकता है कि मीडिया के प्रभाव में आकर हरिहर काका को दो चार दिनों के लिए पूरे देश के लोग जान जाते लेकिन उनकी वस्तुस्थिति पर शायद ही कोई असर पड़ता। हो सकता है कि कुछ राजनीतिक दलों के दवाब में आकर मीडिया ऐसी रिपोर्टिंग करता कि हरिहर काका की जमीन पर महंतों का कब्जा हो जाता।

Explanation:

Hope it helps you.....

Answered by nandini087
0

ans

प्रमुख ही ऐसे निकृष्ट व्यवहार करेगा तो आम जनता से कैसे अच्छे व्यवहार की अपेक्षा की जा सकती है l धार्मिक स्थान के महंत मंदिर के पुजारी या किसी भी धार्मिक स्थान के प्रमुख श्रद्धा की नजर से देखे जाते हैं और उनसे सदाचरण की अपेक्षा की जाती है l

hope it hlpz uh..

hi mr furious..

wanna b frnds...

1 more thing me bss sunday ko on aati hu so

Similar questions