Hindi, asked by NeedHelpGuy1906, 11 months ago

महावीरप्रसाद द्विवेदी किस प्रसिद्ध हिन्दी-पत्रिका का सम्पादन करते थे ?

Answers

Answered by dcharan1150
0

महावीरप्रसाद द्विवेदी किस प्रसिद्ध हिन्दी-पत्रिका का सम्पादन करते थे ?

Explanation:

महाप्रसाद द्विवेदी जी "माँ सरस्वती" पत्रिका के सम्पादन के कार्य में नियुक थे। 1900 में बना यह पत्रिका भारत का पहला मासिक हिन्दी की पत्रिका बना। इसको पहले खड़ीबोली भाषा में प्रकाशित किया गया था।

इस पत्रिका के चिंतामणि घोष जी ने सबसे पहले बनाया था। बाद में यह पत्रिका में पूरे भारत में अपना ही एक स्वतंत्र परिचय बनाने में सक्षम रहा। दीर्घ 20 सालों ताक यानी साल 1900 से लेकर साल 1920 तक द्विवेदी जी ने इस पत्रिका को संपादित किया था।

Similar questions