Hindi, asked by AnushriI, 11 months ago

mahadevi ji ke smaran ko padhaate hue aapke Manas Patel bhi apne bachpan ki koi smriti ubhar ke I hogi use smaran shaili mein likhiye
Class 9 chapter mare bachpan ke din qno8 please and bate do help me my friends

Answers

Answered by lavish10313
6

Answer:

SO SORRRY ...........

Answered by sahuashish10
16

मैं तब 8 वर्ष की थी जब माताजी के साथ मुंबई जा रही थी। पिताजी गाड़ी में बैठा कर चले गए थे। गाड़ी में बहुत भीड़ थी । गर्मी का मौसम था।गाड़ी में लोग खचाखच भरे हुए थे । मुझे बहुत प्यास लग रही थी। मैने मां से पानी मांगा तो उन्हें याद आया कि पानी लाना तो वह भूल गईं हैं। मैं प्यास से रोने लगी। आसपास भी किसी के पास पानी नहीं था। एक स्टेशन पर गाड़ी रुकी तो मां पानी लेने उतर गईं। इसी बीच गाड़ी चल पड़ी मां अभी तक नही आईं थीं। मैं जोर जोर से मां, मां कहकर रो रही थी। आसपास के लोग मुझे चुप करा रहे थे। मैं और भी जोर से रोने लगी की पीछे से मां ने आकर मुझे कहा 'रोती क्यू है ले पानी पी ले।' मां दूसरे डिब्बे में चढ़ गई थी और डिब्बे आपस में जुड़े हुए थे इसीलिए वह मेरे तक आ पहुंची थीं। यदि मां ना आती तो ? यह सोचकर ही मैं काप उठती हूं।

Similar questions