Hindi, asked by komalkittu2010, 1 month ago

महमूद ने मेले में कौन सा खिलौना खरीदा? भीस्ती सिपाही वकील बिल्ली​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

सिपाही

व्याख्या :

महमूद ने मेले से सिपाही खरीदा था। 'ईदगाह' कहानी में हामिद के साथ उसके दोस्त महमूद, मोहसिन, नूरे आदि मेले में गए थे। सब बच्चों के पास पैसे थे। महमूद के पास 12 पैसे थे। उसने मेले से सिपाही खरीदा। मोहसिन ने भिश्ती खरीदा उन लोगों ने घोड़े और ऊंट की सवारी भी। हामिद के पास केवल तीन पैसे थे। उसने तीन पैसों में चिमटा खरीदा।

ईदगाह कहानी मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई कहानी है जिसमें एक 8 वर्षीय बालक हामिद की समझदारी का वर्णन किया गया है।

Similar questions