Hindi, asked by raoty55, 10 months ago

mahanagar m kon sa samas h​

Answers

Answered by sumulparveen
1

Explanation:

महा है नगर जो बहुव्रीहि समास

Answered by UsmanSant
0

महानगर में बहुब्रीही समास है।

  • महानगर अर्थात महान है जो नगर।
  • दो या दो से अधिक पदों के सार्थक मेल को समास कहते हैं।
  • समास का मूल काम होता है 'संक्षिप्तिकरण' । दो या दो से अधिक पदों को संच्छिप्त करना ही समास है।
  • समास के मुख्यत: छः भेद होते हैं— अव्ययी भाव समास , तत्पुरुष समास , कर्मधारय समास , द्विगु समास , द्वन्द्व समास एवम् बहुव्रीहि समास ।
  • इन सभी समासों में दो पद होते हैं। इनमे कोई मुख्य पद तथा कोई गौड़ पद होता है।
  • इन्ही पदों की प्रधानता के आधार पर समास को विभाजित किया जाता है।
  • जिस समासिक पद में दोनो में से कोई पद प्रधान नहीं होता तथा किसी अन्य पद की प्रधानता होती है, उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं।
  • उदाहरण — महान है जो नगर अर्थात महानगर। इसमें महान और नगर कोई पद प्रधान नहीं है, बल्कि तीसरा पद महानगर प्रधान है।

#SPJ3

Similar questions