Hindi, asked by danamvenkat789, 7 months ago

mahenat sand in Hindi​

Answers

Answered by Zerina313121
1

Once check ur question dear.

Answered by annumalikradhamalik
2

Answer:

अब टेक्‍नोलोजी के जमाने में बच्‍चों के हाथ में मोबाइल फोन रहने लगे हैं और कहानी सुनने के मजे से जैसे वो परे हो गए हैं। हालांकि, आपको बता दें कि बच्‍चों के लिए गैजेट्स का इस्‍तेमाल जितना नुकसानदायक होता है कहानी सुनना उतना ही ज्‍यादा फायदेमंद होता है।

    

बच्‍चों को कहानी सुनाने की बहुत पुरानी प्रथा है। हम भी अपने बचपन में कहानी सुने बिना नहीं सोते थे। कहानी की दुनिया बच्‍चों को जैसे अपनी-सी लगती है। बीरबल, पांडवों, विक्रम और बेताल की कहानियों से भी बच्‍चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

बच्‍चों ही नहीं बल्कि बड़ों को भी कहानियों से जीवन की सीख मिलती है। हालांकि, अब समय बदल रहा है और अब बच्‍चे कहानी सुनने की बजाय स्‍मार्टफोन और टैबलेट पर चिपके रहते हैं। आपको बता दें कि बच्‍चों के लिए गैजेट से ज्‍यादा कहानी सुनना फायदेमंद होता है।

Similar questions