main swachh bharat ke liye kya kar sakti hoon......... essay in hindi
Answers
Answered by
262
नमस्कार दोस्त
____________________________________________________________
स्वच्छता एक अच्छी आदत है कि सभी को स्वच्छ वातावरण और आदर्श जीवन शैली के लिए होना चाहिए। हमारे प्रधान मंत्री ने "स्वच्छ भारत" या "स्वच्छ भारत अभियान 2013" नामक एक स्वच्छता अभियान शुरू किया है। हमें यह समझना चाहिए कि यह केवल हमारे प्रधान मंत्री का काम नहीं है, बल्कि यह समाज में रहने वाले हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम सभी के स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए।
यह घरों, स्कूलों, कॉलेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से शुरू किया जाना चाहिए ताकि देश में बड़े पैमाने पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें अपने, घर, हमारे परिवेश, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को स्वच्छ रखने की आवश्यकता है। हम सभी को स्वच्छता, महत्व और आवश्यकता के लक्ष्य को समझना चाहिए और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करना चाहिए। कई विद्यालयों में स्कूलों में बच्चों की सफाई, स्कूल परिसर की सफाई, कक्षा की सफाई, सफाई प्रयोगशाला, सफाई पर पोस्टर बनाने, गंदगी के अलग होने, निबंध लिखने, सफाई पर पेंटिंग, कविता पढ़ने, समूह चर्चा, दस्तावेजी वीडियो आदि जैसे बच्चों में स्वच्छता का प्रचार किया जाता है।
_________________________________________________________
आशा है कि यह आपकी मदद करेगा
____________________________________________________________
स्वच्छता एक अच्छी आदत है कि सभी को स्वच्छ वातावरण और आदर्श जीवन शैली के लिए होना चाहिए। हमारे प्रधान मंत्री ने "स्वच्छ भारत" या "स्वच्छ भारत अभियान 2013" नामक एक स्वच्छता अभियान शुरू किया है। हमें यह समझना चाहिए कि यह केवल हमारे प्रधान मंत्री का काम नहीं है, बल्कि यह समाज में रहने वाले हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम सभी के स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए।
यह घरों, स्कूलों, कॉलेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से शुरू किया जाना चाहिए ताकि देश में बड़े पैमाने पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें अपने, घर, हमारे परिवेश, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को स्वच्छ रखने की आवश्यकता है। हम सभी को स्वच्छता, महत्व और आवश्यकता के लक्ष्य को समझना चाहिए और इसे अपने दैनिक जीवन में लागू करना चाहिए। कई विद्यालयों में स्कूलों में बच्चों की सफाई, स्कूल परिसर की सफाई, कक्षा की सफाई, सफाई प्रयोगशाला, सफाई पर पोस्टर बनाने, गंदगी के अलग होने, निबंध लिखने, सफाई पर पेंटिंग, कविता पढ़ने, समूह चर्चा, दस्तावेजी वीडियो आदि जैसे बच्चों में स्वच्छता का प्रचार किया जाता है।
_________________________________________________________
आशा है कि यह आपकी मदद करेगा
Answered by
190
________भारत को स्वच्छ बनाने के लिए हम क्या कर सकते हैं ।__________
भारत विशाल , धर्मनिरपेक्ष एवं विविधताओं वाला लोकतंत्र राष्ट्र है । जनसंख्या के विचार से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उपमहादेश हमारा भारत एकता का प्रमाण है । किन्तु साक्षरता की कमी के कारण भारत स्वच्छता में पिछड़ा है । हमे यह ज्ञात होना चाहिए कि
" स्वस्थ समाज का निर्माण स्वच्छता से होती है । "
वैसे तो भारत को स्वच्छ करने हेतु कई शुरूआत से ही प्रयत्न हो रहे हैं , किन्तु सफल प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा २ अक्टूबर २०१४ को गाँधी जयन्ती के अवसर पर राजघाट (दिल्ली) से शुभारंभ किया गया । भारत स्वच्छता अभियान के तहत भारत को स्वच्छ किया जा रहा है, जागरूकता फैलाई जा रही है , शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है ।हम स्वचछ भारत की ओर अग्रसर हैं ।
किन्तु भारत को स्वच्छ बनाना केवल सरकार या फिर सफाई कर्मचारी का दायित्व नही है , हम युवा , विद्यार्थी आम जनता का भी दायित्व है कि भारत स्वच्छ और निर्मल हो । क्योंकि कहा जाता है कि किसी भी देश का भविष्य उसके युवावर्ग पर निर्भर करता है "
इसिलिए हमारा कल अच्छा हो भारत स्वच्छ और निर्मल हो यह तब संभव है जब हम जागरुक होंगे ।
कहने में और सुनने में अजीब लगता है कि विद्यार्थी चाहे तो देश की सत्ता बदल सकता है किन्तु यह सच है । जयप्रकाश नारायण ने भारत में क्रान्ति परिवर्तन छात्र के बल पर ही किया था ।
खैर हमें सत्ता परिवर्तन या आंदोलन की आवश्यकता नही , हमे तो बस स्वच्छता में क्रान्ति लानी है ।
कुछ विचार हैं जिनसे हम स्वच्छ भारत की कल्पना हकिकत में बदल सकते हैं ।
१. स्वच्छता से सम्बन्धित जानकारी अर्जित करें । क्योंकि " लोगो की मानसिकता को बदलने के लिए खुद को बदलना जरूरी है ।"
२. स्वच्छता की शुरूआत अपने घर एवं आसपास से करैं , लोगो को स्वच्छ होने के लाभ के बारे मेे बताएँ , उन्हे इस बातों से अवगत कराएँ कि सभी बिमारियों की नीव अस्वच्छता है ।
३. लोगो को शौचालय के लाभ के बारे में बताएँ । खुले में शौच जन-जीवन को किस कदर हानि पहूँचाती है । इस बात का ज्ञान सभी तक पहूँचाने का काम हम छात्र आसानी से कर सकते हैं ।
४. विद्यालय के प्रतियोगिता में स्वच्छता के लिए नाटक मंच करें, चित्रकारी प्रतियोगिताओं मे स्वच्छता के विषय को दर्शाएँ।इससे लोगो में बदलाव आएगा
५. यहाँ-वहाँ कुड़ा फेंकने वाले, पेशाब करने वाले , थुकने वाले को मधूरता से समझाएँ । क्योंकि कहा जाता हौ कि
" मधूरता से पत्थर भी पिघल जाता है " ।
ऐसे बहुत सारे ideas हैं जो हमारे भारत को स्वच्छ और निर्मल बनाने मे अहम भूमिका निभाएगी । अगर हम एक होकर यह निश्चय कर ले कि भारत को स्वच्छ बना कर रहेंगे तो वह दिन दूर नही जब हमारा भारत स्वच्छता का प्रतीक होगा ।
भारत विशाल , धर्मनिरपेक्ष एवं विविधताओं वाला लोकतंत्र राष्ट्र है । जनसंख्या के विचार से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उपमहादेश हमारा भारत एकता का प्रमाण है । किन्तु साक्षरता की कमी के कारण भारत स्वच्छता में पिछड़ा है । हमे यह ज्ञात होना चाहिए कि
" स्वस्थ समाज का निर्माण स्वच्छता से होती है । "
वैसे तो भारत को स्वच्छ करने हेतु कई शुरूआत से ही प्रयत्न हो रहे हैं , किन्तु सफल प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा २ अक्टूबर २०१४ को गाँधी जयन्ती के अवसर पर राजघाट (दिल्ली) से शुभारंभ किया गया । भारत स्वच्छता अभियान के तहत भारत को स्वच्छ किया जा रहा है, जागरूकता फैलाई जा रही है , शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है ।हम स्वचछ भारत की ओर अग्रसर हैं ।
किन्तु भारत को स्वच्छ बनाना केवल सरकार या फिर सफाई कर्मचारी का दायित्व नही है , हम युवा , विद्यार्थी आम जनता का भी दायित्व है कि भारत स्वच्छ और निर्मल हो । क्योंकि कहा जाता है कि किसी भी देश का भविष्य उसके युवावर्ग पर निर्भर करता है "
इसिलिए हमारा कल अच्छा हो भारत स्वच्छ और निर्मल हो यह तब संभव है जब हम जागरुक होंगे ।
कहने में और सुनने में अजीब लगता है कि विद्यार्थी चाहे तो देश की सत्ता बदल सकता है किन्तु यह सच है । जयप्रकाश नारायण ने भारत में क्रान्ति परिवर्तन छात्र के बल पर ही किया था ।
खैर हमें सत्ता परिवर्तन या आंदोलन की आवश्यकता नही , हमे तो बस स्वच्छता में क्रान्ति लानी है ।
कुछ विचार हैं जिनसे हम स्वच्छ भारत की कल्पना हकिकत में बदल सकते हैं ।
१. स्वच्छता से सम्बन्धित जानकारी अर्जित करें । क्योंकि " लोगो की मानसिकता को बदलने के लिए खुद को बदलना जरूरी है ।"
२. स्वच्छता की शुरूआत अपने घर एवं आसपास से करैं , लोगो को स्वच्छ होने के लाभ के बारे मेे बताएँ , उन्हे इस बातों से अवगत कराएँ कि सभी बिमारियों की नीव अस्वच्छता है ।
३. लोगो को शौचालय के लाभ के बारे में बताएँ । खुले में शौच जन-जीवन को किस कदर हानि पहूँचाती है । इस बात का ज्ञान सभी तक पहूँचाने का काम हम छात्र आसानी से कर सकते हैं ।
४. विद्यालय के प्रतियोगिता में स्वच्छता के लिए नाटक मंच करें, चित्रकारी प्रतियोगिताओं मे स्वच्छता के विषय को दर्शाएँ।इससे लोगो में बदलाव आएगा
५. यहाँ-वहाँ कुड़ा फेंकने वाले, पेशाब करने वाले , थुकने वाले को मधूरता से समझाएँ । क्योंकि कहा जाता हौ कि
" मधूरता से पत्थर भी पिघल जाता है " ।
ऐसे बहुत सारे ideas हैं जो हमारे भारत को स्वच्छ और निर्मल बनाने मे अहम भूमिका निभाएगी । अगर हम एक होकर यह निश्चय कर ले कि भारत को स्वच्छ बना कर रहेंगे तो वह दिन दूर नही जब हमारा भारत स्वच्छता का प्रतीक होगा ।
Similar questions
Social Sciences,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
Physics,
8 months ago
Chemistry,
1 year ago
Hindi,
1 year ago
Science,
1 year ago