Maiya main nahin Makhan khayo Kaun kis kya Kah Raha spasht kijiye
Answers
Answer:
Krishna apni maa yashoda se keh rha h ki maiya maine maakhan nahi khaya hai or uski maa puch rhi krishn se ki kya tumne maakhan khaya hai
Explanation:
like it
Answer:
माखन चोर , कृष्ण, श्यामसुंदर अपनी माता यशोदा जी से कह रहे हैं
मैया ! मैंने मक्खन नहीं खाया है । सुबह होते ही गायों के पीछे मुझे भेज देती हो।चार पहर भटकने के बाद साँझ होने पर वापस आता हूँ।मैं छोटा बालक हूँ मेरी बाहें छोटी हैं, मैं छींके तक कैसे पहुँच सकता हूँ? ये सब सखा मेरे से बैर रखते हैं, इन्होंने मक्खन जबऱन मेरे मुख में लिपटा दिया। माँ तू मन की बड़ी भोली है, इनकी बातों में आ गई। तेरे दिल में जरूर कोई भेद है,जो मुझे पराया समझ कर मुझ पर संदेह कर रही हो। ये ले, अपनी लाठी और कम्बल ले ले, तूने मुझे बहुत नाच नचा लिया है। सूरदास जी कहते हैं कि प्रभु ने अपनी बातों से माता के मन को मोहित कर लिया. माता यशोदा ने मुसकराकर श्यामसुन्दर को गले लगा लिया ।