Hindi, asked by apadmaashanker, 7 months ago

मजदूरों के अधिकार क्या है​

Answers

Answered by bush2401
1

Answer:

Labour Rights

Explanation:

Kindly Thank me & Mark my answer as the Brainliest if you think so and if possible.

Answered by caldron
0

भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 14-19, 21, 23, 24, 39 में श्रमिकों को विशेष अधिकार दिये गए हैं।

1) अनुच्छेद 14 – समानता का अधिकार।

2) अनुच्छेद 15 – राज्‍यों द्वारा नागरिकों के विरूद्ध किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा।

3) अनुच्छेद 16 – सार्वजनिक नियोजन में अवसरों की समानता।

4) अनुच्छेद 19 – संघ और यूनियन (Union) बनाने का अधिकार।

5) अनुच्छेद 21 – जीवन जीने के अधिकार के तहत आजीविका का अधिकार।

6) अनुच्छेद 23 – मानव तस्करी और बलपूर्वक श्रम करवाने पर प्रतिबंध।

7) अनुच्छेद 24 – 14 साल से कम आयु के बाल श्रम को प्रतिबंधित करना।

8) अनुच्छेद 39 – पुरुषों और महिलाओं के मध्‍य समान कार्य के लिए समान वेतन की व्‍यवस्‍था।

वही भारत में प्रत्येक राज्य में कुछ परिस्थितियों में विशेष श्रम नियम भी लागू किए जा सकते हैं। जैसे- 2004 में गुजरात के विशेष निर्यात क्षेत्र में श्रम बाजार लचीलापन की अनुमति देने के लिए अहमदाबाद राज्य ने औद्योगिक विवाद अधिनियम में संशोधन किया।

hope this help u

mark as brainliest ans and thanked my ans

Similar questions