Hindi, asked by UjjwalMallah, 9 months ago

'मजदूर की स्थिति' पर अपने विचार 8-10 वाक्यो मे लिखिए।​

Answers

Answered by sunil2013sonkar
35

Answer:

please follow me

Explanation:

मजदूर हमारे समाज का वह तबका है जिस पर समस्त आर्थिक उन्नति टिकी होती है । वह मानवीय श्रम का सबसे आदर्श उदाहरण है । वह सभी प्रकार के क्रियाकलापों की धुरी है । आज के मशीनी युग में भी उसकी महत्ता कम नहीं हुई है । उद्‌योग, व्यापार,कृषि, भवन निर्माण, पुल एवं सड़कों का निर्माण आदि समस्त क्रियाकलापों में मजदूरों के श्रम का योगदान महत्त्वपूर्ण होता है ।

मजदूर अपना श्रम बेचता है । बदले में वह न्यूनतम मजदूरी प्राप्त करता है । उसका जीवन-यापन दैनिक मजदूरी के आधार पर होता है । जब तक वह काम कर पाने में सक्षम होता है तब तक उसका गुजारा होता रहता है । जिस दिन वह अशक्त होकर काम छोड़ देता है, उस दिन से वह दूसरों पर निर्भर हो जाता है । भारत में कम से कम असंगिठत क्षेत्र के मजदूरों की तो यही स्थिति है । असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की न केवल मजदूरी कम होती है, अपितु उन्हें किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा भी प्राप्त नहीं होती ।

Answered by tushargamer024
8

ANSWER:

मजदूर हमारे समाज का वह तबका है| जिस पर समस्त आर्थिक उन्नती टी की होती है | वहा मानवी श्रम का सबसे आदर्श उदाहरण है | वह सभी प्रकार के क्रियाकलाप ओ की दूरी है| आज की मशीन के युग मे भी उसकी महत्त्व कम नही हुआ है| उद्योग-व्यापार ,कृषी ,भवन निर्माण करता है मजदूर आपण आश्रम बेचता है|

Similar questions