Hindi, asked by Anonymous, 8 months ago

मजदूरों द्वारा पेड़ काटे जायेंगे। वाच्य भेद है *
10point
कर्तृवाच्य
सरल वाच्य
कर्मवाच्य
भाव वाच्य

Answers

Answered by purnima2808
1

Answer:

C) कर्मवाच्य

hope this helps you. ...

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

कर्मवाच्य

व्याख्या :

मजदूरों द्वारा पेड़ काटे जायेंगे। ये कर्मवाच्य का उदाहरण है, क्योंकि इस वाक्य में कर्म की प्रधानता है।

वाच्यों के तीन भेद होते हैं

  • कर्तृवाच्य
  • कर्मवाच्य
  • भाववाच्य

किसी वाक्य में वाच्य का वह रूप जिसमें जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के अनुसार होते हैं उन्हें ‘कर्तृवाच्य’ कहते हैं।

वाच्य का वह रूप जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के ना अनुसार ना होकर कर्म के अनुसार हो उन्हें ‘कर्मवाच्य’ कहते हैं।

‘भाववाच्य’ में भावों की प्रधानता होती है और इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती और ना ही कर्म की प्रधानता होती है।

Similar questions