Hindi, asked by naman7777777, 7 months ago

मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखिए
please tell the format of writing patra​

Answers

Answered by shishir303
7

मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए अपने मित्र को पत्र...

दिनाँक : 12 जनवरी 2022

प्रिय मित्र आशीष,

स्नेहवादन

परसों मकर संक्रांति के उपलक्ष में हमारे घर पर एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया है। मैंने अपने सभी मित्रों और हमउम्र संगी साथियों को आमंत्रित किया है। हम सब मिलकर पतंग उड़ाएंगे और हमारे घर में बने तिल के लड्डू, गजग तथा अन्य पकवानों का आनंद उठाएंगे। मेरा तुम्हें इस समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण है। तुम जरूर आना।

तुम्हारा मित्र,

शैलेन्द्र

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Answered by aadrikaskus
2

Answer:

Explanpation:

पत्र लेखन

प्रिय सहेली राधा ,

तुम कैसी हो ? मै यहा अच्छी हू । अगले हफ्ते मकर संक्रांति है और हम हर साल ये त्योहार साथ मे मनाते थे । पतंग उड़ाते थे , तिल के लड्डू बनाते थे , और भी कई सारी चीजे करते थे , पर कुछ सालों से तुम बाहर हो तो मुझे ही अकेले सारा काम करना पड़ता है । हम साथ मे जो मस्ती करते हुए सारे काम करते थे उसका मजा अकेले मे कहा ,तुम भी वहा अकेली हो इसलिए मैंने सोचा तुम्हें इस बार की संक्रांति मे आमंत्रित करू।

आखिर मे तुमसे यही कहूँगी की इस बार तुम्हें आना होगा संक्रांति मे यहा सब तुम्हें याद करते है । आशा करती हू की तुम आओगी ।

तुम्हारी सखी

गीता

Similar questions