Hindi, asked by jatin2617, 1 year ago

make a anuched on father's day surprise party in hindi ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

फादर्स डे की सरप्राइज पार्टी  

हर साल जून के तीसरे सप्ताह में फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार हम सब ने मिलकर फादर्स डे बनाने का निर्णय लिया और कॉलोनी के हॉल में तैयारी करना शुरू कर दी | धीरे धीरे हमें सामान जोड़ना शुरू कर दिया और किसी को खबर नहीं होने दी | हमने हॉल को गुबारों से सजाया और पांच केक लेकर आए थे | हम सब से अपने-अपने पापा के लिए कुछ लिखा था | 23 जून रविवार को दिन आ गया | हम सब अपने-अपने पापा के साथ हॉल में अंदर आए | यह देखकर हैरान रह गए और बहुत खुश हुए | सब पापा ने मिल कर केक कटा और हमने उन्हें फादर्स डे की बहुत सारी बधाई दी | अपनी-अपनी भावनाएँ बोली | मिलकर डांस भी किया बहुत मजे किए |  

हमारे जीवन में माता-पिता की बहुत अहमियत है इसलिए हमें उनके हमेशा कुछ ना कुछ करना चाहिए और छोटी-छोटी खुशियाँ देनी चाहिए |  

Similar questions