Hindi, asked by barnalimajumder961, 9 months ago

Make hindi sentences from the following hindi words a) यात्रा b) इनकार c) कीमती d) दान

Answers

Answered by pandaXop
5

✬ उत्तर ✬

a.) यात्रा :

  • आपकी यात्रा मंगलमय हो ।

  • पिताजी 4 घण्टे यात्रा करने के बाद थक गए।

  • दिल्ली से मुंबई की यात्रा करने में बहुत समय लगेगा।

b.) इनकार

  • उसने अपनी गलती मान ने से साफ इंकार कर दिया।

  • राम को चोरी के मामले में श्याम पर शक था परन्तु श्याम ने चोर होने से इनकार कर दिया।

  • मैंने उसकी मदद की थी लेकिन जब में उससे मदद माँगने गया तो उसने इनकार कर दिया।

c.) कीमती

  • राजा के गले मे कीमती हार है।

  • इस घड़ी की कीमत 100 रूपये है।

  • उसने उसे बहुत कीमती तोहफा दिया।

d.) दान

  • कर्ण ने दान में अपना कवच और कुंडल दे दिया।

  • गरीबों को दान अवश्य देना चाहिए।

  • मंदिर को दान स्वरूप 1 करोड़ रूपये मिले।

_________________________

वाक्य किसे कहते हैं ?

:- शब्दों के सार्थक समूह को वाक्य कहते हैं।

Similar questions