make it shorter paragraph but same meaning should come
राम ने सीता को साथ वन न जाने के लिए तर्क देते हुए समझाया कि वन का जीवन बहुत कठिन है। वहाँ न तो रहने का ठिकाना होता है और न ही अच्छा भोजन मिल पाता है। वहाँ कदम-कदम पर कठिनाइयाँ खड़ी होती रहती हैं। आप महलों में पली हैं। अत: आप महल में ही रहिए। सीता ने राम के साथ वन जाने के लिए तर्क देते हुए कहा कि मुझे पिता जी ने आदेश दिया था कि मैं छाया की भाँति सदा आपके साथ रहूँ। इसलिए मैं आपके साथ वन जाऊँगी।
Answers
Answered by
1
Answer:
श्री राम ने सीता माता को वन में जाने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा की वन में किए सुख सुविधाएं नहीं है और वे तो राजघराने की हैं। माता सीता ने कहा की श्री राम की पत्नी होने के नाते एवं उनके पिता के आदेश का मन रखते हुए उनका पर्स बनता है की वह भी उनके साथ वन में प्रवेश करे।
आशा करती हु की यह उत्तर से आपको लाभ हुआ हो!
Similar questions