Hindi, asked by Alok3241, 1 year ago

‘मलिक काफूर अनेक चारित्रिक कमजोरियाँ के होते हुए भी कई गुणों से सम्पन्न सेनानायक था।’ इस कथन को स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

Answer:

मलिक काफूर अलाउद्दीन की सेना का सेनापति था। वह जैसलमेर के किले को जीतने के लिए कई दिनों से घेरा डाले पड़ा था। वह अनेक बार दुर्ग पर आक्रमण कर चुका था। उसके चरित्र की यह कमजोरी थी कि वह वीरता से युद्ध नहीं जीत पाता था तो धूर्तता, छल, कपट आदि का सहारा लेता था, जैसे कि उसने जैसलमेर के किले में घुसने के लिए घूस का सहारा लिया और स्वयं एवं अपने विश्वासपात्र सैनिकों के जीवन को खतरे में डाल दिया।

उसके चरित्र का दूसरा पहलू देखें तो वह एक वीर, निडर और कुशल सेनापति था। वह मानवीय गुणों का पारखी था। अच्छाई का वह सम्मान करता था। राजकुमारी के चारित्रिक गुणों की वह तहे दिल से प्रशंसा करता है। उनके द्वारा किये गये सद्व्यवहार के लिए वह उनका जीवन भर अहसान मन्द रहने की बात कहता है । वह हृदय से भावुक और कृतज्ञ व्यक्ति था।

Similar questions