मलेरिया रोग के कारण, लक्षण व रोकथाम के बारे में विस्तार से लिखिए।
Answers
Answer:
मलेरिया का इलाज समय पर नही किया जाए,तो यह जानलेवा बीमारी साबित हो सकती है।
मलेरिया यह बीमारी प्लास्मोडियम नाम के परजीवी के कारण होती है।यह परजीवी,एक संक्रमित एनोफेलीज़ मच्छर के काटने से मनुष्य के रक्त में फैल जाता है।
लक्षण:
उच्च बुखार,सिरदर्द,सर्दी,कंपकंपी लगना, मतली,उल्टी होना,पेट में दर्द,बहुत पसीना आना,दस्त,रक्ताल्पता,मांसपेशियों में दर्द,पसीना आना यह सब मलेरिया बीमारी के कुछ लक्षण है।आमतौर पर,यह लक्षण संक्रमित मच्छर काटने के बाद ७-१८ दिनों में दिखाई देते है।
रोकथाम:
खुद को मच्छरों के काटने से बचाए।
इसके लिए पूरे कपड़े पहना करे,मच्छरदानी,मच्छरों को मारनेवाली बैट, स्प्रे,का प्रयोग करे,मच्छर रिपेलेंट( विकर्षक) जैसे विभिन्न क्रीम, तेल और लोशन का उपयोग करे,ठहरे हुए पानी में मच्छर पलते है।इस प्रकार के पानी को जल्द से जल्द निकाल दिया करे।
यदि किसी जगह पर मलेरिया का खतरा हो,तो उस जगह पर जाते समय एन्टी -मलेरियल दवाइयां लेकर जाए।
Explanation: