Computer Science, asked by vinodca8430, 10 months ago

मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?

Answers

Answered by Anonymous
4

मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?

(C) तृतीय पीढ़ी

Answered by rihuu95
0

Answer:

मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था।

Explanation:

  • मल्टी प्रोग्रामिंग

दो या दो से अधिक program को एक ही कंप्यूटर में एक साथ execute करने की process मल्टी प्रोग्रामिंग कहलाती है।

  • कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी

तीसरी पीढ़ी की अवधि 1963-1972 तक मानी जाती थी। इस पीढ़ी में Transistor को रिप्लेस करके IC यानि Integrated Circuit का इस्तमाल किया गया था। इसमें transistor को छोटा करके Silicon chip पर रखा गया।जिसके कारण कंप्यूटर की गति और दक्षता में काफी वृद्धि हुई। Integrated Circuit का अविष्कार Jack Kilby ने किया था। इस पीढ़ी के कम्पूटरो में रिमोट प्रोसेसिंग, टाइम शेयरिंग और मल्टीप्रोग्रम्मिंग ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया था।

Similar questions