Hindi, asked by nazia888, 1 year ago

Mali ka ling badaliye​

Answers

Answered by mahaksoni5746
20

Explanation:

Malin is your right ✔️ answer

plz mark as brain list

Answered by payalchatterje
0

Answer:

माली का स्त्रीलिंग मालिन होगा । मालिन के समानार्थी शब्द = मालन , मालिनि । पुलिंग = जिन संज्ञा शब्दों से पुरुष जाति का बोध होता है उसे पुलिंग कहते हैं ।

लिंग परिभाषा- संज्ञा का वह रूप जिससे हमें उसके स्त्री जाति या फिर पुरुष जाति के होने का बोध होता है, उसे लिंग कहते है।

हिन्दी भाषा में लिंग के दो भेद होते है—

स्त्रीलिंग

पुल्लिंग

स्त्रीलिंग-

संज्ञा का वह रूप जिससे पता चलता है कि यह संज्ञा स्त्री जाति से है, उसे स्त्रीलिंग कहते है। जैसे- लड़की, गाय, किताब।

पुल्लिंग-

संज्ञा का वह रूप जिससे नर जाति या पुरुष जाति का बोध होता है उसे पुल्लिंग कहते है। जैसे– लड़का, बैल।

पुल्लिंग और स्त्रीलिंग का पता लगाने के लिए सर्वनाम का प्रयोग भी कर सकते है-

तुम्हारी घड़ी कहाँ है

मेरा गाँव कोटा में है।

मेरी पुस्तक बैग में है।

तुम्हारा पैन मुझे दो।

लिंग बदलना –

पुल्लिंग को स्त्रीलिंग में बदलने के नियम:

1. लिंग परिवर्तन के लिए पुल्लिंग शब्दों के अंत में प्रत्यय ‘आ’ शब्दांश जोड़ देते है-

जैसेः-

पुल्लिंग शब्द में ’आ’ प्रत्यय जोड़कर स्त्रीलिंग में बदला जा सकता है-

श्याम-श्यामा

Similar questions