Social Sciences, asked by dolichoudhary72, 3 months ago

ममता कहानी के लेखक का नाम बताइए तथा इस कहानी में मुख्य पात्र ममता की किन विशेषताओं ने आपको प्रभावित किया उस आधार पर ममता की चरित्र की तरह विशेषताओं का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by farhan78661
0

Answer:

हिन्दी-साहित्य को प्रसाद जी की उपलब्धि एक युगान्तरकारी घटना है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये हिन्दी-साहित्य की श्रीवृद्धि के लिए ही अवतरित हुए थे। यही कारण है कि हिन्दी-साहित्य का प्रत्येक पक्ष इनकी लेखनी से गौरवान्वित हो उठा है। ये हिन्दी के महान् कवि, नाटककार, कहानीकार, निबन्धकार आदि के रूप में जाने जाते हैं। हिन्दी-साहित्य इन्हें सदैव याद रखेगा।

Similar questions