Hindi, asked by bansinghmuzalda1, 4 months ago

मन-15- पालर पानी पातालपानी तथा रेजाणीपानी के बारे में आप क्या जानते है?​

Answers

Answered by shishir303
7

¿ पालर पानी पातालपानी तथा रेजाणीपानी के बारे में आप क्या जानते है ?​

✎... पालर पानी, पाताल पानी तथा रेजाणी पानी ये सब पानी के स्रोतों के अलग-अलग रूप हैं। इनका वर्णन इस प्रकार है...

पालर पानी ➲  यह पानी का एक रूप है। वह पानी जो सीधे बरसात से हमें बारिश द्वारा प्राप्त होता है और वह धरातल पर बहते हुए नदी, तालाब आदि के माध्यम से रोका जाता है। ऐसा पानी पालर पानी कहलाता है।

पाताल पानी ➲  यह पानी का दूसरा रूप है। वह पानी जो भूमि के अंदर पाया जाता है, यानी भूजल। इसे कुएं और नलकूपों के माध्यम से बाहर निकाला जाता है।

रेजाड़ी पानी ➲  ऐसा पानी जो धरातल से नीचे उतर गया है और पाताल तक में ना मिल पाने वाला पानी रेजाड़ी पानी कहलाता है। रेजा शब्द बारिश के उस पानी की गहराई को मापने के लिये किया जाता है, जो धरातल में भीतर तक पाताल से भी नीचे चला गया है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions