English, asked by sriramreddy857, 6 months ago

मन भावन सावन आते ही,
हरियाली छा जाती है।
राखी के दिन बहिन खुशी से,
फूली नहीं समाती है।​

Answers

Answered by bishtdeepa283
0

राखी का आज त्यौहार है

बहन भाई के लिए बहुत खास है

लाया खुशियों की बहार है

रेशम के धागे से बंधा प्यार है।

बहनें आज भाइयों को

कुमकुम का तिलक लगाती हैं

अपने प्यारे हाथों से

भाई को मिठाई खिलाती है।

भाई की सूनी कलाई पर

रेशम का धागा बांधती है

बदले में भाई से रक्षा का

अनमोल वायदा पाती है।

भाई भी सुंदर सुंदर तोहफे

बहनों के लिए लाते हैं

तोहफे में क्या मिलने वाला है

बहनें उत्सुक रहती हैं।

बहनें भी भाई की

सलामती की दुआ करती है

खुश रहो तुम सदा भैया

यही प्रार्थना करती है।

बहन भाई का एक दूसरे पर

होता अटूट विश्वास है

रेशम के धागे से ये

बंधा हुआ त्यौहार है।

Similar questions