मनोबल से क्या तात्पर्य है ? एक संगठन में कर्मचारियों के मनोबल को प्रभावित करने वाले
कारकों को बताइए । मनोबल के संदर्भ में नेतृत्व का क्या महत्व है ?
Answers
manobl means atamvishwas
Answer:
हमारा मनोबल
Explanation:
एक इंसान की जीत इस बात पर निर्भर करती है कि वो मानसिक तौर पर कितना मजबूत है क्यूंकि यदि वो कठिन परिस्थिति में घबरा जाता है तो उसका जितना मुश्किल होता है लेकिन यदि वो मानसिक रूप से मजबूत होता है वो लगातार प्रयत्न भी करता है तो एक ना एक दिन ज़रूर जीतेगा।
यदि बात किसी बड़ी कंपनी संगठन कि हो जहां हजारों कर्मचारी होते हैं तो बोहोत ज़रूरी होता है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि कर्मचारी कि परफॉर्मेंस कैसी चल रही है,यदि वो अच्छी तरह अपना काम नहीं केर रहा तो ऐसा क्यों है।यदि कर्मचारी किसी खराब स्थिति से गुजर रहा है तो कैसे उससे समझाया जाए और उसके मनोबल को बढ़ाया जाए ताकि उसकी परफॉर्मेंस अच्छी हो।यदि सभी कर्मचारी में लगाकर काम करेंगे तभी संगठन को मुनाफा होगा।
मनोबल बढ़ने के कई तरीके हैं
1) कर्मचारियों को त्योहारों पर उपहार देना।
2)साल में एक दो बार कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए फंक्शन करना।इससे परिवार आपस मैं मिलेंगे तो कर्मचारी संगठन की ओर अपना कर्तव्य समझेंगे
3)हर कर्मचारी को बराबर समझना कोई भेदभाव नहीं करना।