मनोज एक सरकारी दफ्तर में मैनेजर के पद के लिए आवेदन देने गया। वहाँ के किरानी ने उसका आवेदन लेने से मना कर दिया और कहा, 'झाड़ लगाने वाले का बेटा होकर तुम मैनेजर बनना चाहते हो। तुम्हारी जाति का कोई कभी इस पद पर आया है? नगरपालिका के दफ्तर जाओ और सफ़ाई कर्मचारी के लिए अर्जी दो।' इस मामले में मनोज के किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा है? मनोज की तरफ़ से जिला अधिकारी के नाम लिखे एक पत्र में इसका उल्लेख करो।
Answers
उत्तर :
इस मामले में मनोज के मौलिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा है।
आदरणीय जिलाधीश महोदय,
मैं ,आपको सूचित करना चाहता हूं कि एक सफाई कर्मचारी का बेटा होने के कारण मुझे एक सरकारी दफ्तर में मैनेजर के पद के लिए आवेदन नहीं देने दिया गया। यह सीधे तौर पर समानता के अधिकार की अवहेलना है । यहां तक कि मैं अनुसूचित जाति से संबंध रखता हूं, जिनके लिए स्थान आरक्षित रखे जाते हैं । शिक्षा का अधिकार मेरा मौलिक अधिकार है । मेरा आपसे निवेदन है कि आप इस विषय में आवश्यक कार्यवाही करें।
भवदीय
मनोज
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न
लोकतंत्र और अधिकारों के बीच संबंधों के बारे में इनमें से कौन-सा बयान ज्यादा उचित है? अपनी पसंद के पक्ष में कारण बताएँ?
क. हर लोकतांत्रिक देश अपने नागरिकों को अधिकार देता है।
ख. अपने नागरिकों को अधिकार देने वाला हर देश लोकतांत्रिक है।
ग. अधिकार देना अच्छा है, पर यह लोकतंत्र के लिए जरूरी नहीं है।
https://brainly.in/question/9695768
स्वतंत्रता के अधिकार पर ये पाबंदियाँ क्या उचित हैं? अपने जवाब के पक्ष में कारण बताएँ।
क. भारतीय नागरिकों को सुरक्षा कारणों से कुछ सीमावर्ती इलाकों में जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है। ख. स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा के लिए कुछ इलाकों में बाहरी लोगों को संपत्ति खरीदने की अनुमति नहीं है।
ग. शासक दल को अगले चुनाव में नुकसान पहुँचा सकने वाली किताब पर सरकार प्रतिबंध लगाती है।
https://brainly.in/question/9695964
मनोज का समानता का अधिकार (इसके तहत प्रत्येक नागरिक यदि भारत समान है और उन्हें प्रत्येक सार्वजनिक संपत्ति तक पहुँचने का समान अधिकार है। इस अधिकार के तहत अस्पृश्यता और उपाधि भी समाप्त हो जाती है।) और स्वतंत्रता का अधिकार (इसके तहत प्रत्येक नागरिक को आवेदन करने का अधिकार है। कहीं भी और किसी भी संस्थान में शिक्षा की स्वतंत्रता।) का उल्लंघन किया जाता है।
मनोज से लेकर जिला कलेक्टर तक को पत्र
सेवा मेरे
जिला कलेक्टर,
पता
दिनांक
विषय - मौलिक अधिकार का उल्लंघन
आदरणीय सर / मैडम
मैंने एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किया था ताकि मैं प्रबंधक बनने की अपनी इच्छा को पूरा कर सकूं। क्लर्क ने मेरे आवेदन को वर्ग पूर्वाग्रह के आधार पर खारिज कर दिया। यह स्पष्ट रूप से मेरे अधिकार और स्वतंत्रता का उल्लंघन है। मैं आपसे मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करता हूं।
धन्यवाद
चंद