Hindi, asked by dilpalikala6181, 1 year ago

…. मन कहीं खोया। अपने अन्दर उसे किसी जबरदस्त कमी का एहसास हुआ।"" यह उसे किस कमी का एहसास हुआ?

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

Answer:

एटम बम के धमाके के कुछ मिनट पहले ही कोबायाशी अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराकर आया था। उसके बच्चा होने वाला था। वह उत्साह और आनन्द का भाव लिए अस्पताल के नीचे सड़क पर सिगरेट पीता हुआ टहल रहा था। तभी यह भयानक धमाका हुआ।

वह होश में आने के पश्चात् उसी स्मृति को मानस-पटल पर लाना चाहता था। अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे की कमी का अहसास उसके मन को झकझोर रहा था। परन्तु इस समय उसे पूरी बातें याद नहीं आ रही थीं। उसकी स्मृति झकोले खाने लगी थी।

Similar questions