Hindi, asked by aarya4938, 1 year ago

मनाने का काम के लिए एक शब्द ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

मनाने का काम के लिए एक शब्द ​

मनाने काम : मनुहार

मनाने का काम यानि किसी को मनाने के लिए किये कार्य को 'मनुहार' कहते हैं।

व्याख्या :

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के द्वारा किसी एक शब्द माध्यम से पूरे शब्द समूह का अर्थ व्यक्त कर दिया जाता है अर्थात उस पूरे शब्द समूह के द्वारा प्रकट होने वाले अर्थ को एक शब्द में ही समेट लिया जाता है यह ऐसे शब्द अकसर वाक्यों की सुंदरता को बढ़ा देते हैं।

जैसे :

बिना आभास के : निराभासी

बिना खिला फूल : कली

अच्छे आचरण वाला : सदाचारी

बीता हुआ कल : कल

जो काम न करना चाहता हो : निकम्मा

जो कभी पराजित न हो : अपराजित

जिसकी गणना न की जा सके​ : अगणित

Answered by sweetyjindal1996sj
0

Answer:

मनाने का काम करने को मनुहार कहते है।

Explanation:

अनेक शब्दों के लिए प्रयोग होने वाले एक शब्द से पूरे वाक्य को उस शब्द से समझाया जाता है। इस का महत्व यह होता है की हम कम शब्दों में हमारी बात को किसी के सामने पेश कर सकते है।

जैसे–कम बोलने वाला : मितभाषी

जो कभी न मरे : अमर

जो कभी बूढ़ा न हो : अजर

इस प्रकार हम कम शब्दों का प्रयोग करके हमारी बात समझा सकते है जिससे वाक्य की सुंदरता भी बढ़ती है।

Similar questions