Hindi, asked by attbhangu4869, 11 months ago

मनीऑर्डर न मिलने के संदर्भ में एक शिकायती पत्र अधीक्षक, डाकघर को लिखिए I

Answers

Answered by shishir303
4

मनीऑर्डर न मिलने के संदर्भ में डाकघर के अधीक्षक को शिकायती पत्र

दिनाँक: 10 जनवरी 2020

सेवा में,

अधीक्षक,

मुख्य डाकघर,

भोपाल (मध्य प्रदेश)

                      विषय : मनीआर्डर ना मिलने की शिकायत

महोदय

निवेदन इस प्रकार है कि मैं अजय कुशवाहा, भोपाल विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहता हूँ। मेरे पिता श्री महेंद्र कुशवाहा ने जबलपुर से मेरे नाम ₹6000 का मनीआर्डर मेरे विश्वविद्यालय की फीस हेतु दिनांक 10 दिसंबर 2019 को भेजा था, लेकिन आज पूरी एक माह बीत जाने के उपरांत भी मुझे मनी आर्डर अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। मेरे पिताजी द्वारा भेजे गयी मनीआर्डर की रसीद क्रमांक 203164 और दिनांक 10 जनवरी 2019, स्थान जबलपुर है। इस विलंब के कारण मुझे बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा है और अपने विश्वविद्यालय की फीस जमा करने के लिए मुझे अपने मित्र से पैसा उधार लेना पड़ा है। अतः महोदय से अनुरोध है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई करें और मेरे पिताजी द्वारा भेजा गया मनीआर्डर मुझ तक पहुंचाने की व्यवस्था करें, ताकि मैं अपना उधार चुकता कर सकूं।

धन्यवाद,

भवदीय,

अजय कुशवाहा,

भोपाल (म. प्र.)

Similar questions