Hindi, asked by devndrakumar789, 3 months ago

मनुस्य को अहंकार कब होता है???????????????????????????​

Answers

Answered by aryanthorat2610
1

Answer:

अहंकार कब और क्यों आता है मनुष्य के अंदर थोडा सा बल, बुद्धि, धन, ऐश्वर्य, और पद मिलने से मानव अहंकारी बन जाता है और हर समय अपना ही गुणगान करता रहता है। उसे अपने से श्रेष्ठ कोई नहीं दिखता। इन्हीं कारणों से उसका पतन होता है। इसलिए कभी अपने बल और धन पर घमंड नहीं करना चाहिए।

यह बात बजरंग मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद के सत्संग दर्शन अभियान के तहत शुक्रवार देर शाम को प्रांत संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने कही। उन्होंने कहा, आज का युवा नशे की लत में पड़कर अपना कर्तव्य भूल रहे हैं। उन्हें अपने जीवन का महत्व समझना होगा और अपना समय भारत मां की सेवा व गोमाता की रक्षा के लिए देना चाहिए। इससे पहले सत्संग दर्शन के लिए बमनाला आए संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं से परिचय लिया। सत्संग में विभाग संगठन मंत्री सुरेश गुर्जर सहित संदीप राठौर, जिला सत्संग प्रमुख कमलेश जायसवाल, संजय गीते, बजरंग दल के गब्बर चौहान रणजीत ठाकुर, पवन कुमार यादव, दिनेश वर्मा, देवराम राठौर, धर्मेन्द्र तंवर सहित बजरंग व्यायामशाला के कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हुए। संचालन रणजीतसिंह ठाकुर ने किया। समापन श्रीरामजी के भजन, देशभक्ति गीत व हनुमान चालीसा के साथ हुआ।

संगठन मंत्री सोलंकी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Explanation:

I hope it's helpful you

thanks me

Mark me as Branilist

vote me as Exelent

Answered by 2007Adibhai9th
1

Answer:

Jab uske paas jarurat se jayada diamond ho jate hai.

Similar questions