Science, asked by jyotisharma074, 3 months ago

मनुष्य को कायर नहीं होना चाहिए अपने हृदय की दुर्बलता को त्याग कर कारण करना चाहिए संभल मानसिक शक्ति किसी जीवन की असफलता प्रदान करती है​

Answers

Answered by edswx2476
0

Explanation:

हृदय शरीर का एक महत्त्वपूर्ण अंग है। ... अनार, मीठे अंगूर, काले अंगूर खाने में इस्तेमाल करने चाहिए। हृदयाघात आज मनुष्य-जाति के सर्वाधिक ... के अनुसार ही व्यवहार करना चाहिए।

यहाँ गौर करने वाली बात है , “स्कूल में ... वह कभी-भी स्वयं पर घमंड नहीं करती।

Answered by SmitaMissinnocent
2

Answer:

हृदय शरीर का एक महत्त्वपूर्ण अंग है। मानवों में यह छाती के मध्य में, थोड़ी सी बाईं ओर स्थित होता है और एक दिन में लगभग एक लाख बार एवं एक मिनट में 60-90 बार धड़कता है। यह हर धड़कन के साथ शरीर में रक्त को धकेलता रहता है। हृदय को पोषण एवं ऑक्सीजन, रक्त के द्वारा मिलता है जो कोरोनरी धमनियों द्वारा प्रदान किया जाता है। यह अंग दो भागों में विभाजित होता है, दायां एवं बायां। हृदय के दाहिने एवं बाएं, प्रत्येक ओर दो चैम्बर (एट्रिअम एवं वेंट्रिकल नाम के) होते हैं। कुल मिलाकर हृदय में चार चैम्बर होते हैं। दाहिना भाग शरीर से दूषित रक्त प्राप्त करता है एवं उसे फेफडों में पम्प करता है और रक्त फेफडों में शोधित होकर हृदय के बाएं भाग में वापस लौटता है जहां से वह शरीर में वापस पम्प कर दिया जाता है। चार वॉल्व, दो बाईं ओर (मिट्रल एवं एओर्टिक) एवं दो हृदय की दाईं ओर (पल्मोनरी एवं ट्राइक्यूस्पिड) रक्त के बहाव को निर्देशित करने के लिए एक-दिशा के द्वार की तरह कार्य करते हैं।

Explanation:

Similar questions