मनुष्य के लिए वरदान करोना, आलेख लेखन
Answers
Explanation:
corona Ka Ulta naRoco
Answer:
कोरोना आज एक विश्वव्याप्त बीमारी बन चुकी है जिसने अपने प्रकोप से सारे विश्व को पीड़ित करा है। यह बीमारी मनुष्य के लिए एक अनजान और अदृश्य शत्रु की तरह मानव के लिए जीवन मरण का सवाल बन चकी है। ना इंसान खुली हवा में सांस ले सकता है ना ही किसी से संस्पर्क कर सकता है। यह बीमारी किस कदर तक खरतनक है ये तो हम सब जानते ही है परन्तु जिस प्रकार लाखो बुराई में भी कहीं ना कहीं कोई अच्छाई चूपी होती है उसी प्रकार कोरोना ने भी मनुष्य को जीवन जीने के नए नजरिए दिए है उन कुछ चंद महीनो के लॉकडाउन में मनुष्य ने रिश्तों को बेहतर निभाना सीखा, अपनो के माता पिता के साथ रहना किसी वरदान से कम नहीं, इस प्राकृतिक आपदा में हमने जो घरो से दूर बेसहारा थे उनकी सहायता करके मानवता का बढ़ चढ़ के प्रदर्शन किया।
इंटरनेट और ऑनलाइन माध्यम एक वरदान की तरह उभर कर आए, पदाई हो या किसी विश्वस्तरीय उद्धोगा सभी के लिए ये एक वरदान बने और सुचारू रूप से व्यवस्थाएं चलने में उपयोगी रहे और हमारी प्रगति को रुकने न देने में सहायक वरदान बने।