Science, asked by junaid500, 1 year ago

मनुष्य में मूत्र का निर्माण होता है।
(अ) वृक्क में (ब) यकृत में
(स) फेफड़ा में
(द) अग्न्याशय में

Answers

Answered by PaliwalhitsAoneboy
2

Answer:(a) is right answer

Explanation:

Answered by bhatiamona
1

इसका सही जवाब है...

(अ) वृक्क

Explanation:

मनुष्य में मूत्र का निर्माण वृक्क में होता है। वृक्क अर्थात किडनी यह मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र का एक प्रमुख भाग है। मानव शरीर में एक जोड़ी वृक्क (किडनी) होती हैं। वृक्क का आकार सेम के बीज या राजमा की तरह होता है। इसका बाहरी भाग उभरा हुआ होता है तथा भीतरी भाग धंसा हुआ होता है। मानव शरीर का वृक्क ही रक्त की छलनी के समान है। धमनियों द्वारा रक्त वृक्क में आता है तथा वृक्क द्वारा रक्त छनने के बाद शिराओं द्वारा बाहर निकलता है।

वृक्क में छनने के बाद रक्त में उपस्थित ग्लूकोस, लवण, विटामिंस, अमीनो अम्ल आदि उपयोगी पदार्थ पुनः अवशोषित कर लिए जाते हैं और अपविष्ट पदार्थ जैसे कि यूरिया आदि मूत्र द्वारा शरीर से बाहर निकाल दिए जाते हैं। वृक्क से छनने के बाद मूत्र वाहिनियों से होता हुआ ये अपविष्ट मूत्राशय में एकत्रित होता जाता है और फिर मूत्रमार्ग द्वारा शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है।

Similar questions