शाकीय पौधों में बिन्दुस्राव होता है।
(अ) जड़ द्वारा
(ब) तने द्वारा
(स) पत्ती द्वारा (द) पुष्प द्वारा
Answers
Answer:(ब) सही उतर
Explanation:
सही जवाब है...
(स) पत्ती द्वारा
Explanation:
शाकीय पौधों में बिंदु स्राव पत्ती द्वारा होता है। बिंदुस्राव से तात्पर्य पौधों में अनावश्यक जल एवं लवण रात्रि रात के समय में पत्तियों की शिराओं पर भूमि के रूप में निकालते रहते हैं। पौधों द्वारा किया जाने वाले इस तरह के उत्सर्जन को बिंदु स्राव कहते हैं। मानव की तरह पौधे भी अपशिष्ट पदार्थों का उत्सर्जन करते रहते हैं, लेकिन उनमें उत्सर्जन करने के लिए कोई विशेष अंग नहीं होता बल्कि पौधे अपनी पत्तियों, छालों, बीजों, फलों आदि के माध्यम से अपविष्ट पदार्थों का उत्सर्जन करते रहते हैं।
शाकीय पौधे में श्वसन क्रिया में बनी कार्बन डाइऑक्साइड पत्तियों में पाए जाने वाले छोटे-छोटे छिद्रों के द्वारा निकलती रहती है। उसी प्रकार शाकीय पौधे अनावश्यक जल एवं लवण बिंदुस्राव के रूप में पत्तियों की शिराओं के माध्यम से निकालते रहते हैं।