Science, asked by pankajbhosal7805, 9 months ago

मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है।
(अ) यकृत
(ब) फेफड़ा
(स) वृक्क (द) आमाशय

Answers

Answered by AwesomeSoul47
11

Answer:

Hey mate here is your answer......

sh- viratak

hope it's helpful for you....

Answered by bhatiamona
4

इसका सही जवाब है...

(स) वृक्क  

Explanation:

मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग वृक्क होता है। वृक्क जिसे हम किडनी के नाम से जानते हैं, वह शरीर के सारे अपने अपविष्ट पदार्थों को छान कर निकालने का कार्य करता है।

वृक्क अर्थात किडनी यह मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र का एक प्रमुख भाग है। मानव शरीर में एक जोड़ी वृक्क (किडनी) होती हैं। वृक्क का आकार सेम के बीज या राजमा की तरह होता है। इसका बाहरी भाग उभरा हुआ होता है तथा भीतरी भाग धंसा हुआ होता है। मानव शरीर का वृक्क ही रक्त की छलनी के समान है।

धमनियों द्वारा रक्त वृक्क में आता है तथा वृक्क द्वारा रक्त छनने के बाद शिराओं द्वारा बाहर निकलता है। वृक्क में छनने के बाद रक्त में उपस्थित ग्लूकोस, लवण, विटामिंस, अमीनो अम्ल आदि उपयोगी पदार्थ पुनः अवशोषित कर लिए जाते हैं और अपविष्ट पदार्थ जैसे कि यूरिया आदि मूत्र द्वारा शरीर से बाहर निकाल दिए जाते हैं। वृक्क से छनने के बाद मूत्र वाहिनियों से होता हुआ ये अपविष्ट मूत्राशय में एकत्रित होता जाता है और फिर मूत्रमार्ग द्वारा शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है।

Similar questions