Hindi, asked by anannya2805, 4 months ago

मनुष्यता बौद्धिकता में निवास न करके, उसके व्यवहार में निवास करती है। व्यवहार में बौद्धिकता का समावेश तब ही हो
सकता है, जब सद्बुद्धि मौजूद हो, सद्विवेक उपस्थित हो और सद्बुद्धि या सद्विवेक यथार्थ में सुमति ही है।
सुमतिसंपन्न व्यक्ति को अनेक अनमोल निधियाँ प्राप्त होती है।
व्यक्ति को सुमतिसंपन्न बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका उसकी शिक्षा एवं समाजीकरण निभाता है। इसी से किसी व्यक्ति के
विवेकयुक्त व्यक्तित्व का निर्माण होता है। उचित शिक्षा व्यक्ति को विनम्रता एवं शालीनता का पाठ पढ़ाती है और उसे
स्वावलंबी बनाती है। शिक्षा ही उचित-अनुचित, अच्छे-बुरे आदि में अंतर करने की दिव्य दृष्टि प्रदान करती है, जिससे
व्यक्ति सही-गलत, सत्य-असत्य को पहचान कर सकने में सक्षम बनता है। इसके अतिरिक्त, शिक्षा विद्यार्थियों में उच्च
चारित्रिक गुणों का निर्माण करके उनमें देश एवं समाज के प्रति उदात्त भावनाओ का विकास करती है अर्थात् समाज के
अन्य सदस्यो के प्रति सद्विचार उत्पन्न करती है और सुमतिसंपन्न व्यक्ति निरंतर न सिर्फ अपने व्यक्तित्व का विकास
करता है, बल्कि इससे समाज एवं राष्ट्र भी प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।
जब मनुष्य मे सद्विवेक उत्पन्न होगा, तो वह एक-दूसरे से ईर्ष्या एवं द्वेष करना छोड़ देगा। जातीयता, सांप्रदायिकता.
प्रांतीयता, अध-क्षेत्रीयता आदि से संबंधित स्थापित संकीर्ण मान्यताओ को अस्वीकार कर सकेगा। धर्म एवं जाति की
संकीर्ण कलुषित मानसिकता की जकड़न को तोड़कर वह इतना अहसास कर पाएगा कि सभी बंधनो से पूर्व सर्वप्रथम
हम मानव है और मानव होने के नाते हमारे कुछ सामान्य लक्ष्य है, जिन्हे प्राप्त करना सभी मनुष्यो का धर्म है। इससे
धर्म, सत्ता, अर्थ एवं वि-संस्कृति की अधानुकृति के कारण लोप हो रही मानवता की पुनर्स्थापना की जा सकती है।
(क) कुशल बुद्धि के निर्माण में किसका महत्त्वपूर्ण योगदान है?
(1) विनम्रता का
(1) शिक्षा का
(ii) समाजीकरण का
(iv) (12) और (iity दोनो
(ख) शिक्षा किस प्रकार समाज एवं देश की प्रगति में सहयोग करती है?
(0 व्यक्ति में चारित्रिक गुणो का विकास करके
(a) समाज के अन्य व्यक्तियों के प्रति सद्भावना विकसित करके
(it) समाज के प्रति आदर सम्मान की भावना विकसित करके
(iv) उपरोक्त सभी
1​

Answers

Answered by mrking8
0

Answer:

Z00M J0IN FAST

îd+ = 902 287 7815

PA$$W0RD+=io7

8x6=

Answered by vanshul012007
0

Answer:

1 ka answer h (iv)

2 ka answer h (iv)

I am sure on my answer

and pls mark me brainest

Similar questions